अक्षय कुमार बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं और हमेशा ही अपनी फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं। अक्षय के अंदाज़ को भी दर्शक खूब पसंद करते है। आज भी अक्षय की गिनती सफल अभिनेताओं में ही की जाती है और दर्शक भी उन्न पर खूब प्यार लुटाते हैं। हम जानते हैं कि अक्षय अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और दूसरों को भी फिट रहने की सलाह देते हैं। यूजर्स भी उनसे काफी प्यार करते हैं।
What unicorn and film directors failed to achieve , Vimal Pan masala has easily achieved.#BoloZubanKesari pic.twitter.com/xY4zogvFBe
— Sajid Dar 🍁 (@Beingsajiddarr) April 16, 2022
लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिससे यूजर्स भी अक्षय से काफी नाराज़ हो गए हैं और उन पर अपना गुस्सा भी निकाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय अपनी करनी और कथनी में फेल हो गए हैं। वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं। एक फैसले के कारण अब उन्हें सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
View this post on Instagram
अक्षय ने एक अभिनेता के तौर पर तो पहचान बनाई ही है लेकिन लोग उनसे फिट रहने के लिए भी प्रेरित होते हैं। वे अपनी सेहत का काफी ध्यान रखते हैं और लोगों को भी फिट रहने के लिए कई टिप्स देते हैं। लेकिन हाल ही में अक्षय ने एक नए यूनिवर्स को जॉइन किया है जिसमें अक्षय को देखकर फैन्स भी भड़क गए हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख और अजय देवगन के बाद अब अक्षय भी विमल यूनिवर्स में शामिल हो चुके हैं।
[Video]: SRK and Ajay Devgn in latest Vimal TVC teaser advert ❤️#Ajaydevgan #Ajaydevgn #ShahRukhKhan #Akshaykumar #TeamShahRukhKhan pic.twitter.com/NFtAw0sZob
— Team Shah Rukh Khan ⚡️ (@teamsrkfc) April 13, 2022
लेकिन हैरानी वाली बात तो ये है कि जो व्यक्ति खुद अपने इंटरव्यू में ऐसे विज्ञापन करने के लिए मना कर चुका है वे अब खुद ही ऐसे विज्ञापनों में नज़र आने वाला है। बता दें कि कुछ समय पहले अक्षय ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें तंबाकू और पान मसाला के कई एड मिलते हैं जिसके लिए उन्हें खूब पैसा भी मिलता है लेकिन वे इन ऑफर को मना कर देते हैं क्यूंकि वे स्वस्थ भारत विजन पर यकीन करते हैं।
Canada se Bharat cancer bech raha hai Boycott karo isko#vimalelaichi#vimal pic.twitter.com/QQcwfgPevf
— Mondal 🐯 (@TumharaBaapAya) April 14, 2022
लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे अक्षय अपनी ही बातों से पलट गए हैं। यूजर्स भी अब उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “प्रोटीन सपलीमेंट्स को खराब बताने वाले अक्षय गुटखे से लोगों को फिट बनाने का कैम्पेन चला रहे हैं, प्री वर्कआउट में गुटखा खाओ और फिट हो जाओ” अमिताभ भी एक बार विमल यूनिवर्स में शामिल हुए थे लेकिन आलोचनाओं के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।