ईद के मौके पर रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म रनवे34, सलमान ने फिल्म को लेकर सामने रखा अपना पक्ष

Must Read

हिमेश ठाकुर
हिमेश ठाकुर
My Profession is a god for me. I Love to Write entertainment news.

सलमान खान और अजय देवगन बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हैं और हर कोई इन्हें पसंद करता है। हम जानते हैं कि सलमान ईद के मौके पर अपनी फिल्मों को लेकर आते हैं और सभी के लिए ईद को खास बना देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस बार ईद के मौके पर सलमान नहीं बल्कि अजय अपना जलवा बिखरने वाले हैं। बता दें कि अजय की फिल्म रनवे 34 आज रिलीज़ हो चुकी है।

खास बात तो ये है कि अजय कि ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन भी अजय ने ही किया और इस फिल्म के निर्माता भी अजय ही हैं। लेकिन अजय ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें इस बारे में नहीं पता था कि जिस दिन वे फिल्म रिलीज़ कर रहे हैं उसी हफ्ते ईद है। सलमान ने भी फिल्म को लेकर बड़ी बात कही है।

बता दें कि आज ये रनवे 34 रिलीज़ हो चुकी है और दर्शकों में भी इस फिल्म को देखने का अलग ही क्रेज़ नज़र आ रहा है। फिल्म में अजय के साथ साथ अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानीऔर रकुल प्रीत सिंह भी नज़र आ रहे हैं। वैसे तो ईद के मौके पर सलमान अपनी न फिल्म लेकर आते हैं लेकिन इस बार ईद के मौके पर अजय देवगन दर्शकों के लिए तोहफा लाए हैं। लेकिन इस फिल्म को लेकर अजय ने भी कई बड़ी बातें बताई हैं।

अजय ने बताया कि उन्हें इसी दिन फिल्म रिलीज़ करनी थी लेकिन उन्हें ये बात पता ही नहीं थी कि इसी हफ्ते में ईद भी पड़ने वाली है। वहीं जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला कि ईद भी आने वाली है तो उन्होंने सलमान को फोन लगाया और कहा कि वे अपनी फिल्म ईद पर ला रहे हैं तो उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है। ऐसे में सलमान ने भी कहा कि “मै इस हफ्ते फिल्म नहीं लाऊँगा मैं अगले साल आऊँगा”

वहीं सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पर भी इस फिल्म का प्रोमो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है कि “मेरी कोई फिल्म तैयार नहीं थी, तो मैं अपने भाई अजय देवगन से रिक्वेस्ट की, कि वे ईद पर आ जाएं ईदी देने के लिए, चलो इस ईद अब हम सेलिब्रेट करेंगे और देखेंगे रनवे 34”

 

- Advertisement -spot_img

Latest News

इस फ्लैट की कीमत है इतनी कि आसानी से खरीदा जा सकता है शानदार बंगला

बॉलीवुड के दबंग और दर्शकों के भाईजान यानी सलमान खान अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। इस...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े