सिद्धार्थ शुक्ला आज किसी पहचान के मौहताज नहीं है। बेशक आज वे हम सभी के बीच नहीं है लेकिन आज भी लोग उन्हें भूल नहीं पाए हैं और वो हमारी यादों में जिंदा हैं। वहीं सिद्धार्थ हमेशा से ही काफी सुर्खियों में रहे हैं। बिग बॉस 13 से सिद्धार्थ मको नई पहचान मिली थी जिसके बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया था। वहीं कई टीवी शोज़ से भी सिद्धार्थ ने अपनी खास पहचान बनाई।
बिग बॉस 13 की ट्रॉफी भी सिद्धार्थ ने अपने ही नाम की थी। इस शो के दौरान ही सिद्धार्थ शहनाज गिल से मिले थे। इस दौरान ही दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे। जहां सिद्धार्थ ने कभी शहनाज के लिए प्यार दुनिया के सामने कुबूल नहीं किया वहीं शहनाज हमेशा ही सिद्धार्थ के प्यार में दीवानी नज़र आई। सिद्धार्थ के जाने के बाद वे भी काफी टूट गई थी।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सिद्धार्थ शहनाज नहीं बल्कि किसी और लड़की के प्यार में पागल थे। उनका प्यार कुछ इस कदर बढ़ गया था कि लड़की से बिछड़ने पर वे देवदास ही बन गए थे। इस लड़की पर ही सिद्धार्थ जाना छिड़कते थे और उसे खूब प्यार भी करते थे। सिद्धार्थ का नाम कई लड़कियों के साथ जोड़ा गया लेकिन ख्याति उन्हें शहनाज के साथ नाम जुड़ने के बाद ही मिली। इस जोड़ी को ही दर्शकों ने भी पसंद किया।
बता दें कि जहां शहनाज सिद्धार्थ से प्यार करती थी वहीं सिद्धार्थ किसी और लड़की के दीवाने थे। इस लड़की का नाम सोनिया राठे है जो एक अभिनेत्री हैं। सिद्धार्थ और सोनिया ने ब्रोकेन और ब्यूटीफुल 3 जैसी वेब सिरीज़ में भी काम किया। बस यहीं से सिद्धार्थ सोनिया के प्यार में पड़ गए थे। ये उस समय की बात है जब सिद्धार्थ की जिंदगी में शहनाज की एंट्री नहीं हुई थी।
बताया जाता है कि सिद्धार्थ सोनिया के प्यार में पूरी तरह से पागल हो गए थे। कई बार दोनों को साथ भी देखा गया था। हालांकि जब दोनों अलग हुए तो सिद्धार्थ का हाल देवदास वाला हो गया था वे बाल बढ़ाकर सोनिया के घर के आस पास घूमते थे। लेकिन फिर अभिनेता ने खुद को धीरे धीरे संभाल लिया और ख़ासी पहचान बनाई। अब शहनाज भी इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही हैं और सिद्धार्थ के जाने के गम से खुद को बाहर भी निकाल रही हैं।