हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं रिलीज़ हुई है| जिसमें अभिषेक की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है| दर्शक भी अभिषेक की इस फिल्म में एक्टिंग के लिए जमकर सराहना कर रहे हैं| वहीं अभिषेक के पिता अमिताभ ने भी उनकी खूब तारीफ की है| इतना ही नहीं अमिताभ ने तो अभिषेक को उनका असली उत्तराधिकारी बताकर ही फिल्म का प्रोमोशन भी कर डाला|
वहीं अब यूजर्स भी सोशल मीडिया पर अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं| ऐसे में अभिषेक के एक फैन ने उन्हें अमिताभ से भी ज्यादा मशहूर बता दिया लेकिन तब अभिषेक ने यूजर को इसका प्यारा सा जवाब दिया और हर किसी का दिल जीत लिया| अभिषेक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है|
दरअसल हाल ही में अभिषेक की फिल्म दसवीं रिलीज़ हुई है| इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही साझा किया गया है| अभिषेक की फिल्म की लिए खूब तारीफ की जा रही है| ऐसे में कई यूजर्स ने तो अभिषेक को अमिताभ से ही कंपेयर भी कर दिया है| ऐसे में अभिषेक ने भी अपने फैन्स को इसके लिए प्यारा ससा जवाब दिया है|
हुआ यूं कि अभिषेक के एक फैन ने उनकी फिल्म दसवीं को द्देखा और उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया| उनके फैन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि “इस फिल्म के बाद सीनियर बच्चन को देखकर लोग कहेंगे, देखो उस आदमी को वे जूनियर बच्चन के पिता हैं, क्या फिल्म है दसवीं, क्या क्लास एक्टिंग” लेकिन इस बात पर अभिषेक ने भी अपने फैन को बेहद ही प्यारा सा जवाब दिया है|
अभिषेक के मुताबिक वे कभी भी अपने पिता कि प्रसिद्धि को पार करने की सोच भी नहीं सकते हैं| वहीं इस बात को अभिषेक ने अमिताभ के फेमस डायलॉग के साथ ही अपने फैन को कहा है| अभिषेक ने इस फैन को लिखा कि “तारीफ करने के लिए आपका धन्यवाद, लेकिन कभी नहीं, बाप बाप होता और रिश्ते में वो हमारे …. हैं बाकि आप जानते हैं” अभिषेक ने इसके लिए फिल्म शहंशाह का संवाद इस्तेमाल किया है जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी स्से वायरल हो रहा है| अब कई लोग इस फिल्म कि जमकर तारीफ कर रहा हैं|