आमिर खान अपनी फिल्मों के कारण फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। उनकी एक्टिंग के लिए दर्शक उन्हें खूब प्यार भी देते हैं। हर कोई उन्हें पसंद भी करता है। वहीं अब आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी काफी सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं। ये फिल्म भी इस समय खूब चर्चाओं में है। हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित भी हो रहा है।
फिल्म से जुड़ी कई बातें भी सामने आ रही हैं जिन्हें जानने के बाद दर्शकों को भी काफी हैरानी हो रही है। वहीं अब हाल ही में आमिर ने भी इस फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसे जानने के बाद भी हर कोई हैरान हो गया है। आमिर ने इस फिल्म को कई सालों का संघर्ष बताया है। इसके अलावा भी आमिर ने काफी कुछ अपने बयान में कहा है।
हम जानते हैं कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को देखने के लिए काफी दर्शक भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं आमिर खान भी अलग अलग तरह से इस फिल्म का प्रोमोशन भी कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना “कहानी” भी रिलीज़ हुआ है। जिसके लिरिकल होने पर भी आमिर ने बड़ा बयान दिया है और इसका कारण भी बताया है।
View this post on Instagram
दरअसल सबसे पहले तो आमिर ने इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आमिर ने बताया है कि ये फिल्म एक या दो साल नहीं बल्कि 14 सालों का संघर्ष है। आमिर के मुताबिक पहले उन्हें फिल्म के राइट्स लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जिसके बाद ही अब ये फिल्म बनकर तैयार हुई है। वहीं आमिर से पूछा गया था कि फिल्म के गाने को लिरिकल क्यों बनाया गया है।
इस पर आमिर ने कहा कि वे चाहते थे कि गाने को लोग फील करें। उनके मुताबिक इस गाने में विजुअल की जरूरत नहीं थी। इसलिएर इस सॉन्ग को लिरिकल ही बनाया गया है। अब आमिर का ये बयान सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि इस फिल्म को 11 अगस्त 2022 को रिलीज़ किए जाने की बात सामने आ रही है। वहीं ये फिल्म भी फॉरेस्ट गंप का रीमेक बताई जा रही है।