अक्सर सिनेमाघरों में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई है जिन्हें दर्शकों में काफी पसंद किया है। आज के समय में तो फिल्मों को रि रिलीज करने का प्रचलन भी चल रहा है। जहां सुपरहिट फिल्मों को सिनेमाघरों में वापस से रिलीज किया जा रहा है। इस लिस्ट में अब साउथ की फिल्म सिम्हाद्री का नाम भी शामिल हो गया है।
फिल्म को एसएस राजामौली द्वारा बनाया गया था और इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने काम किया था। फिल्म सभी दर्शकों को खूब पसंद आई और अब इस फिल्म को वापस से रिलीज किया गया है जो कमाई में कई रिकॉर्ड भी बना रही है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
एसएस राजामौली द्वारा सिम्हाद्री नाम की फिल्म को 20 साल पहले रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ भूमिका और अंकिता ने भी काम किया था। इस फिल्म ने करीब 25 करोड़ की शानदार कमाई की थी और ये फिल्म 2003 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई थी।
अब एक बार फिर इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि एक बार फिर यह फिल्म कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है। जूनियर एनटीआर के 40वें जन्मदिन पर इस फिल्म को री रिलीज किया गया है। एक बार फिर इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।
पहले ही दिन इस फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म का बजट 10 करोड़ का बताया जाता है। वहीं यदि हिंदी दर्शक भी फिल्म को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर यह फिल्म हिंदी डबिंग के साथ मौजूद है जिसे आप भी इंजॉय कर सकते हैं। फिलहाल साउथ में इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है।