नेट्फ़्लिक्स बेहतरीन कंटेंट के लिए जाना जाता है। अब तक इस प्लेटफॉर्म पर अलग अलग तरह की फिल्मों को वेब सिरीज़ को रिलीज़ किया जा चुका है जिन्हें देखना दर्शक बेहद पसंद करते हैं। वहीं इस प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर कंटेंट की भी कोई कमी नहीं है। कई थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरिज को नेट्फ़्लिक्स पर देखा जा सकता है।
आज हम आपको नेट्फ़्लिक्स की 5 दमदार थ्रिलर फिल्मों के नाम ही बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी एंजॉय कर सकते हैं और अपने वीकेंड को खास बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के नाम
ELHoyo
इस फिल्म को Galder Gaztelu Urrutia द्वारा डायरेक्ट किया गया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में अंटोनिओ, एमिलिओ, जोरीओन जैसे कई कलाकारों ने काम किया है। जिसे 2019 में नेट्फ़्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था।
कॉल
ये एको साउथ कोरियन फिल्म है जिसे 2020 में नेट्फ़्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म की कहानी में भी थ्रिलर की कोई कमी नहीं है। थ्रिलर फिल्म के शौकीन भी इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं।
कैम
2018 में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था जिसको डेनियल गोलधाबर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को भी काफी दमदार बताया जाता है जिसमें मेलोरा वाल्टर्स, डेविन, मेडेलीन ब्रूअर जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म को भी नेट्फ़्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है।
बर्ड बॉक्स
इस फिल्म को 2018 में रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बताया जाता है कि ये फिल्म 2014 में जोश मलेरमैन द्वारा इसी नाम से लिखी हुई नॉवल पर आधारित है। इसे भी नेट्फ़्लिक्स पर देखा जा सकता है।
लूसी
इस फिल्म को 2014 में रिलीज़ किया गया था जो थ्रिलर बेस्ड है और इस फिल्म की कहानी भी काफी जबरदस्त है। इस फिल्म को भी नेट्फ़्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है।