बॉलीवुड में अब तक कई फिल्मों में बनाया जा चुका है और कई फिल्मों का रीमेक भी किया गया है। जहां बॉलीवुड में अक्सर साउथ फिल्मों का रीमेक होता है तो वहीं आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें कोरियन फिल्मों का रीमेक बताया जाता है।
एक विलेन
इस फिल्म को 2014 में रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों का मिला जुला रिस्पोंस मिला था। बताया जाता है कि फिल्म कोरियन फिल्म आई सॉ द डेविल का रीमेक है।
Te3N
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और विद्या बालन जैसे कलाकारों ने काम किया था। इस फिल्म को भी 2013 में आई कोरियन फिल्म मोंटेज का रीमेक बताया जाता है।
प्रेम रत्न धन पायो
2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर ने काम किया और बताया जाता है कि ये फिल्म 2012 में आई कोरियन फिल्म Masquerade का रीमेक है।
बर्फी
2012 में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था जिसमें रणबीर कपूर ने काम किया और फिल्म को अच्छा रिस्पोंस मिला। ये फिल्म 2022 में आई कोरियन फिल्म लवर्स कॉन्सर्टो का रीमेक बताई जाती है।
धमाका
2021 में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था और इस फिल्म को भी 2013 में रिलीज़ हुई कोरियन फिल्म द टेरर लाइव का रीमेक बताया जाता है।
भारत
2019 में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था जिसमें सलमान खान ने काम किया था। हालांकि फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई लेकिन इस फिल्म को 2014 में आई कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का रीमेक बताया जाता है।
अगली और पगली
2008 में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था। बताया जाता है कि ये फिल्म भी 2001 में आई कोरियन फिल्म माई सैसी गर्ल का रीमेक है।
मर्डर 2
2011 में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था जिसे 2008 में आई कोरियन फिल्म द चेसर का रीमेक बताया जाता है।
रॉकी हैंडसम
2016 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को भी 2010 में आई कोरियन फिल्म द मैन फ्रम नोवेयर का रीमेक बताया जाता है।
ज़िंदा
2006 में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया जिसे 2003 में आई कोरियन फिल्म ओल्डबॉय का रीमेक बताया जाता है।