बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जो अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। कई अभिनेत्रियाँ भी अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। कुछ अभिनेत्री ऐसी भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में विलेन के किरदार से फेमस हुए अभिनेता से शादी भी कर ली थी। इतना ही नहीं कुछ अभिनेत्री ने ही भागकर भी शादी रचाई थी। आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के के नाम बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के नाम
निवेदिता भट्टाचर्य
निवेदिता ने केके मेनन के साथ शादी रचाई है। बता दें कि मेनन भी अब तक कई फिल्मों में दमदार विलेन का किरदार निभा चुके हैं जिसमें दर्शकों ने भी उन्हें काफी पसंद किया है।
गावा डेंजोंग्पा
जब भी विलेन की बात की जाती है तो उस लिस्ट में डैनी का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है। डैनी ने कई दमदार विलेन के किरदार निभाए हैं। गावा ने भी डैनी से शादी रचाई है।
कृतिका सेंगर
कृतिका भी कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं वहीं उनकी शादी निकितन धीर के साथ हुई है जो कई बार विलेन का किरदार निभा चुके हैं। दबंग 2 में भी निकितन ने विलेन का दमदार किरदार निभाया था।
शिवांगी कोल्हापूरे
शिवांगी भी अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें बॉलीवुड के विलेन किरदार के बादशाह शक्ति कपूर से प्यार हो गया और दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली थी।
कशिश ग्रोवर
कशिश ग्रोवर ने गुलशन ग्रोवर के साथ शादी रचाई है और हर कोई जानता है कि गुलशन अब तक कई फिल्मों में बेहतरीन तरीके से विलेन का किरदार ही निभा चुके हैं।
आलोका बेदी
आलोका बेदी ने रंजीत सिंह के साथ शादी की है। रंजीत भी अब तक कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
रेणुका शहाणे
रेणुका ने आशुतोष राणा के साथ शादी की है और आशुतोष राणा भी अब तक कई फि