नेट्फ़्लिक्स ने लिया बड़ा फैसला, दोस्तों के साथ शेयर नहीं कर सकेंगे पासवर्ड

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

जब भी ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात होती है तो उसमें नेट्फ़्लिक्स का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है क्योंकि ये प्लेटफॉर्म ओटीटी की दुनिया का सबसे बेहतरीन और चर्चित प्लेटफॉर्म बन चुका है। नेट्फ़्लिक्स पर देश और दुनिया की कई शानदार और दमदार फिल्मों व वेब सिरीज़ को देखा जा सकता सकता है। समय समय पर नेट्फ़्लिक्स भ अपने यूजर्स के लिए बड़े एलान करता है।

अब हाल ही में नेट्फ़्लिक्स द्वारा एक बड़ा एलान किया गया है जिसके तहत अब नेट्फ़्लिक्स यूजर्स अपना पासवर्ड अपने दोस्तो या अन्य किसी यूजर के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं। इसके लिए नेट्फ़्लिक्स ने एक नया प्लान भी पेश किया है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें

नेट्फ़्लिक्स इस समय अपनी वेब सिरीज़ और फिल्मों के लिए काफी सुर्खियों में हैं। नेट्फ़्लिक्स पर कई दमदार वेब सिरीज़ और फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला जारी है। लेकिन अक्सर नेट्फ़्लिक्स का कंटेन्ट देखने के लिए कुछ यूजर अपने पासवर्ड को दोस्तों के साथ शेयर कर देते हैं जिससे कंपनी के रेवेन्यू पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ रहा है। लेकिन अब इस समस्या से बाहर आने के लिए भी नेट्फ़्लिक्स ने प्लान तैयार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि अब नेट्फ़्लिक्स यूजर्स अपना पासवर्ड अपने दोस्तों या अन्य साथी को शेयर नहीं कर सकेंगे। नेट्फ़्लिक्स के आंकड़ों के अनुसार करोब 10 करोड़ यूजर्स अपना पासवर्ड शेयर करते हैं जिससे प्लेटफॉर्म को नुकसान होता है। इसके लिए नेट्फ़्लिक्स ने प्लान पेश किया है जिसमें ज्यादा पैसे देकर एक से ज्यादा लोगों को प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा जा सकता है। इस प्लान को 100 देशों में भी लागू कर दिया गया है।

साथ ही नेट्फ़्लिक्स अपनी पॉपुलैरीटी के बारे में पहले ही बता चुका है। नेट्फ़्लिक्स ने हाल ही में जानकारी दी थी कि साल की पहली तिमाही में ही प्लेटफॉर्म के यूजर्स की संख्या 232.5 मिलियन तक पहुँच गई है।

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े