इस समय देश में आईपीएल मैच खेले जा रहे हैं। हर तरफ इन खेलों की चर्चा हो रही है। कुछ टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लगातार जीत कायम कर रहे हैं तो वहीं कुछ टीम पहले ही इस खेल से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी भी हैं जो हार के बावजूद भी दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
इसमें केकेआर के रिंकू का नाम भी शामिल है। रिंकू ने जिस तरह से आईपीएल में खेला है ये वाकई काबिल ए तारीफ है। वहीं अब खबर आ रही है कि केकेआर के रिंकू पर एक बिज़नसवुमन का दिल आ गया है। इस बिज़नस वुमन ने एक पोस्ट भी साझा किया है जो वायरल हो रहा है।
आईपीएल के चर्चित खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें केकेआर के रिंकू का नाम भी शामिल किया जाता है। यूं तो केकेआर प्ले ऑफ तक नहीं पहुंच पाई लेकिन इसके बावजूद भी रिंकू के प्रदर्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। रिंकू ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच खेला था जिसमें उन्होंने 33 गेंदों में 67 रन की पारी खेली।
ये बेहद शानदार पारी थी। हालांकि टीम 1 रन से हार गई लेकिन रिंकू की खूब तारीफ हुई। अब अफगान की बिज़नस वुमन वाजमा अयूबी का दिल रिंकू ने जीत लिया है। हाल ही में वाजमा रिंकू को सपोर्ट करने के लिए कोलकाता के स्टेडियम में भी पहुंची थी इसके बाद उन्होंने खास पोस्ट भी साझा किया।
इस पोस्ट में लिखा था कि “लखनऊ ने मैच जीता लेकिन रिंकू ने दिल जीता” इसके बाद से ही वाजमा की खूब चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि इससे पहले भी वाजमा मिस्ट्री गर्ल के तौर पर सुर्खियों में आ चुकी हैं। अब रिंकू को लेकर उनकी खूब चर्चा हो रही है।