पुष्पा 2 का इस समय बेसब्री के साथ इंतज़ार किया जा रहा है। इस फिल्म के पहले भाग को 2021 के आखिर में रिलीज़ किया गया था और फिल्म ने वाकई तहलका मचा दिया था। अल्लू अर्जुन की हीरोगिरि और बेहतरीन विलेन ने दर्शकों का दिल भी जीत लिया था। पहले भाग में फ़हाद फासिल ने विलेन का किरदार निभाया था जो भंवर सिंह शेखावत के किरदार में नज़र आए।
वहीं अब पुष्पा 2 से भी विलेन की फ़र्स्ट लुक सामने आ चुकी है जिसे देखकर अब दर्शक इस फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित होने वाले हैं। मेकर्स द्वारा ही एक खास तस्वीर को साझा किया गया है जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
बीते दिनों ही पुष्पा 2 का टीजर जारी हुआ था जो काफी दमदार था और अब तक लाखों करोड़ों की संख्या में दर्शक इस टीज़र को देख चुके हैं। साथ ही पुष्पा यानि अल्लू अर्जुन का भी हैरान करने वाला लुक सामने आया था जिसे देखने के बाद दर्शक भी इस फिल्म कोए लिए उत्साहित हो गए थे। अब इस फिल्म के विलेन का फ़र्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। जो बेहद ही दमदार है।
फिल्म के मेकर्स ने ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को साझा किया है। जिसमें फ़हाद फासिल नज़र आ रहे हैं। तस्वीर में फ़हाद काफी एंग्री अवतार में नज़र आ रहे हैं और फ़हाद इस समय अपने सीन को देख रहे हैं। पिछले भाग में भी फ़हाद न्जे अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
पिछले भाग में आखिरी में पुष्पा ने भंवर सिंह यानि फ़हाद की बेइज्जती की थी ऐसे में माना जा रहा है कि पुष्पा 2 में फ़हाद का किरदार पुष्पा से बदला लेता हुआ नज़र आएगा। फिल्म पर ज़ोरों शोरों से काम किया जा रहा है और जल्द ही इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।