नागार्जुन साउथ फिल्म जगत के चर्चित सितारे हैं जिन्हें दर्शक भी बेहद पसंद करते हैं। नागार्जुन अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और दर्शकों का भी दिल जीत चुके हैं। नागार्जुन के पास दौलत और शौहरत की भी कोई कमी नहीं है। उनके पास महंगे घर के साथ सब तरह की सुख सुविधाएं भी हैं।
नागार्जुन को महंगी गाड़ियों का भी शौक है और बताया जाता है कि अभिनेता के पास कई महंगी लक्जरी गाड़ियाँ भी हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा है। आज हम आपको नागार्जुन की इन्हीं गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ऑडी A7
नागार्जुन के गैरेज में ऑडी ए7 गाड़ी भी शामिल हैं। ये गाड़ी भी सुख सुविधाओं के मामले में बेहद खास बताई जाती हैं जिसमें सफर का अच्छा अनुभव भी किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 90 लाख रूपये बताई जाती है। इस गाड़ी में कई शानदार फीचर हैं।
रेंज रोवर वॉग
इस गाड़ी को नागार्जुन के गैरेज की सबसे शानदार और दमदार गाड़ी बताया जाता है जिसमें कई लक्जरी फीचर हैं और देखने में भी ये गाड़ी जबरदस्त है। जिसकी कीमत 2 करोड़ से शुरू होती है। फिलहाल इस गाड़ी को नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य चलाते हैं।
BMW 6 सिरीज़
नागार्जुन के पास BMW की 6 सिरीज़ गाड़ी भी है जो काफी शानदार है। इस गाड़ी में भी कई बढ़िया फीचर्स हैं जो इस गाड़ी को खास बनाते हैं और गाड़ी की कीमत 2 करोड़ से शुरू होती है।
BMW 750 एलआई
बताया जाता है कि नागार्जुन ज़्यादातर अपनी इसी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं और कई बार उन्हें इस गाड़ी में देखा जा चुका है जिसकी कीमत 1.38 करोड़ के करीब बताई जाती है।
मर्सिडीज बेंज S450
इस गाड़ी को भी काफी लक्जरी और शानदार गाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इस गाड़ी की कीमत भी करीब 2.2 करोड़ की बताई जाती है।