संजू हिट होने के बाद भी करिश्मा तन्ना को नहीं मिला काम, अभिनेत्री ने बयां किया अपना दर्द

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

करिश्मा तन्ना ने टीवी जगत में खूब नाम कमाया है। कई फिल्मों में भी करिश्मा सपोर्टिंग रोल कर चुकी हैं। रणबीर कपूर के साथ संजू फिल्म को भी बनाया गया था जो संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

करिश्मा तन्ना ने भी इस फिल्म में कैमियो किया था। लेकिन इस फिल्म से करिश्मा के करियर को फायदा नही मिल पाया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ही करिश्मा का दर्द छलका है और उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें 1 साल तक काम ही नहीं मिल पाया था। आइए जानते हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान करिश्मा ने बताया कि जब ये फिल्म हिट हुई थी तो उन्हें लगा था कि उनके करियर को इसका लाभ मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। करिश्मा के मुताबिक उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म हिट होने के बाद कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिलेंगे लेकिन ऐसा भी कुछ नहीं हुआ और उन्हें एक साल तक बेरोजगार रहना पड़ा।

करिश्मा ने बताया कि उन्होंने लोगों से खुद फोन कर पूछा कि उन्हें इस फिल्म में करिश्मा की एक्टिंग कैसी लगी। करिश्मा ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे अपनी एक्टिंग को दिखाने के लिए क्या करें। ऐसे में करिश्मा भी डिप्रेशन में चली गई थी। लेकिन अभिनेत्री ने हार नहीं मानी।

करिश्मा ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया और वे उन्हें अच्छे से समझती भी थी। इसके बाद ही करिश्मा ने खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनका कहना है कि इस मुश्किल दौर से निकलना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन अपनी मां के साथ से अभिनेत्री ने आगे बढ़ने का फैसला किया और वापस से इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया।

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े