जया किशोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है जया किशोरी को युवा कथाकार और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर जाना जाता है अलग-अलग जगहों पर जया किशोरी की कथाएं होती हैं जिन्हें लोग सुनना बेहद पसंद करते हैं हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में उनकी कथा का आयोजन था।
इस दौरान जया किशोरी ने मीडिया से बातचीत की और केरल स्टोरी पर भी अपनी राय सामने रखी। साथ ही हिंदू राष्ट्र को लेकर भी जया किशोरी ने काफी कुछ कहा और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है आइए जानते हैं
द केरल स्टोरी फिल्म का नाम न लेते हुए जया किशोरी ने कहा कि “संदेश देने वाली फिल्में हमेशा से ही बनती रही हैं लेकिन दर्शकों को समझने की जरूरत है कि क्या मनोरंजन है और क्या नहीं” जया किशोरी का कहना है कि फिल्मों को मनोरंजन के लिए देखना चाहिए लेकिन फिल्मों की अच्छी चीजों को ग्रहण भी करना चाहिए।
इसके अलावा जया किशोरी ने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी काफी कुछ कहा उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो उन्हें काफी खुशी हुई होगी क्योंकि वह भी सनातनी हैं लेकिन यह सब कानून के दायरे में रहकर होना चाहिए और यही सनातनी भी चाहते हैं। ऐसे में जया किशोरी भी हिंदू राष्ट्र का समर्थन करते हुए नजर आई।
जया किशोरी ने राजनीति को लेकर भी अपनी राय रखी उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने भी राजनीति की थी और दुर्योधन ने भी राजनीति की थी ऐसे में अब लोगों को यह समझने की जरूरत है कि उन्हें किसके जैसी राजनीति करनी है क्योंकि जया किशोरी की नजरों में राजनीति खराब नहीं है यदि वह कृष्ण जैसी हो तो।