कान्स 2023 में सपना चौधरी का जलवा, फ्रॉक और चुनरी ओढ़े नज़र आई अभिनेत्री

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

इस समय फ्रांस में कान्स 2023 का आयोजन हो रहा है। 16 मई से 27 मई तक कान्स फेस्टिवल का आयोजन किया जाने वाला है। बॉलीवुड से भी कई अभिनेत्रियों ने कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल और खूबसूरती का जलवा बिखेरा है। लेकिन हरियाणा की सपना चौधरी ने भी पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है। इस फेस्टिवल से सपना चौधरी को भी बुलावा आया था।

अब हाल ही में सपना चौधरी ने कान्स कोए रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती और टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया है। अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी सपना काफी सुर्खियों में हैं। सपना की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। हाल ही में कान्स मे सपना फ्रॉक पहने नज़र आई और उन्होंने चुनरी भी ओढ़ रखी है। आइए जानते हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी ने वाकई हरियाणा के साथ साथ पूरे देश का मान बढ़ा दिया है। कान्स 2023 में डेब्यू के बाद हर जगह सपना की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि सपना चौधरी कान्स में पहुँचने वाली पहली रिजनल आर्टिस्ट बन चुकी हैं ये वाकई भारत के लिए गर्व की बात है। सपन ने एयर फ्रांस के साथ कॉलैबोरेशन किया है इसलिए उन्होंने इस फेस्टिवल में आमंत्रित भी किया गया है।

हाल ही में सपना चौधरी की तस्वीर सामने आई हैं जिसमें सपना ने व्हाइट फ्रॉक पहना हुआ है और साथ ही सिर पर स्टाइलिश चुनरी भी ओढ़ी हुई है। जिसमें सपना काफी स्टनिंग लग रही हैं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल की खूब चर्चा भी हो रही है। इस दौरान सपना ने रेड कार्पेट पर खूब पोज भी दिए और इसकी खुशी उनके चेहरे पर भी साफ नज़र आ रही है।

इससे पहले कान्स में सपना ने 30 किलो का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक भी किया जिसमें सपना बेहद खूबसूरत लग रही थी। हालांकि इस दौरान सपना थोड़ी असहज भी हो गई थी क्योंकि ड्रेस के कारण सपना अपनी गाड़ी में नहीं बैठ पा रही थी। कड़ी मेहनत के बाद ही सपना को आज ये मुकाम हासिल हो पाय है।

 

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े