मई के आखिरी 10 दिन होंगे बेहद खास, OTT पर रिलीज़ होंगी साउथ और हिंदी की 10 फिल्में

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

बताया जा रहा है कि मई का आखिरी दिन सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है। कई दमदार साउथ और हिंदी जगह कि फिल्में OTT पर रिलीज़ होने वाली हैं। आज हम आपको इन्हीं फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं।

एजेंट

एजेंट साउथ की फिल्म है और इस फिल्म को 19 मई को सोनी लिव पर रिलीज़ कर दिया गया है। ये तेलुगू फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी।

कच्चे लिंबू

राधिका मदान इस फिल्म में नज़र आ रही हैं। इसे एक सिब्लिंग ड्रामा फिल्म है जिसे 19 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज़ कर दिया गया है। जिसे आप भी एंजॉय कर सकते हैं।

मारुति नगर पुलिस स्टेशन

ये एक तमिल क्राइम ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को भुई 19 मई को रिलीज़ कर दिया गया है जिसे अहा वीडियो पर रिलीज़ कर दिया है।

विरुपक्षा

ये एक हॉरर तेलुगू फिल्म है जिसका दर्शकों को इंतज़ार था और इसक्से 21 मई को नेट्फ़्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें कई बड़े कलाकार नज़र आ रहे हैं।

पोक्कलम

ये मलयालम फिल्म है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म को भी 19 मई को हॉट स्टार पर रिलीज़ कर दिया गया है। इसमें विजयराघवन और रोशन मिथ्यू समेत कई कलाकार नज़र आ रहे हैं।

साथी गानी रेंदु एकरालू

इस तेलुगू फिल्म की भी खूब चर्चा हो रही है जिसे 26 मई को अहा वीडियो पर रिलीज़ किया जाने वाला है। इसे एक डार्क कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है।

भेड़िया

वरुण धवन की फिल्म भेड़िया को भी 26 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था।

कडीना कडोरमी अंडकादहम

ये भी एक मलयालम फिल्म है। जिसे 19 मई को सोनी लिव पर रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म की भी खूब चर्चा हो रही है।

अयलवाशी

इसे भी 19 मई को नेट्फ़्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है। जिसमे कई बड़े कलाकार नज़र आ रहे हैं।

कटहल

इस फिल्म को भी 19 मई को नेट्फ़्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें राजपाल यादव और सान्या मल्होत्रा भी नज़र आ रही हैं।

 

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े