हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को रिलीज़ किया गया है जिससे दर्शकों को काफी उम्मीद थी लेकिन उस तरीके से सलमान खान की ये फिल्म कमाल नहीं कर पाई है। इस फिल्म को भी बड़े बजट के साथ बनाया गया था। फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई तो कि इस कमाई तक पहुँचने में फिल्म के पसीने छूट गए।
फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, स्टार्स दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आए इसलिए अब इस फिल्म को लेकर दर्शकों कोए बीच बज़ भी खत्म हो चुका है। हालांकि कुछ दर्शक इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं। जिसे लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि किसी का भाई किसी की जान फिल्म के लिए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 के साथ डील फाइनल कर ली है। जानकारी के अनुसार मेकर्स ने ज़ी5 के साथ इस डील को 5 सालों के लिए फाइनल किया है। जो जनवरी से शुरू भी हो चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस फिल्म को अब ज़ी5 पर ही रिलीज़ किया जाएगा हालांकि इसका अब तक आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने ज़ी5 के साथ 80 करोड़ में डील फाइनल की है जो काफी ज्यादा है। फ़िल्म के रिलीज़ होने की बात करें तो माना जा रहा है कि इस फिल्म को अगले महीने यानि जून के आखिर में रिलीज़ किया जा सकता है। ऐसे में दर्शक भी अब जल्द ही सलमान की इस फिल्म को ओटीटी पर एंजॉय कर सकेंगे।
सलमान खान की राधे को भी ज़ी5 पर ही रिलीज़ किया गया था और साथ ही आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम भी ज़ी5 पर ही रिलीज़ हुई थी जिसमें सलमान खान ने भी कैमियो किया था। इसलिए सलमान की ये फिल्म भी ज़ी5 पर ही रिलीज़ हो सकती है। हालांकि सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर भी सुर्खियों में लेकिन फिलहाल इस फिल्म को डिजिटल राइट्स से दूर ही रखा गया है।