शाहरुख और समीर वानखेडे के बीच हुई बातें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है चैट

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

2021 में NCB मुंबई के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने ड्रग्स केस के मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था जिसके बाद आर्यन खान को कई दिनों तक जेल मे भी रहना पड़ा था। वहीं अब समीर पर भी आर्यन खान को छोड़ने के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसके लिए अब समीर भी हाई कोर्ट पहुँच गए हैं।

कहा जा रहा है कि शाहरुख ने समीर को उनके बेटे का ध्यान रखने के लिए मैसेज किए थे। दावा किया जा रहा है कि इस चैट के प्रिंटआउट समीर ने हाइकोर्ट में भी जमा किए हैं। जिसके मुताबिक शाहरुख समीर को मैसेज करते हैं और आर्यन को लेकर काफी कुछ कहते हैं।

जानकारी के अनुसार शाहरुख ने समीर को मैसेज किया और लिखा कि “समीर साहब क्या मै आपसे एक मिनट के लिए बात कोर सकता हूँ, मै जानता हूँ ये आधिकारिक रूप से सही नहीं है और गलत हो सकता है लेकिन एक पिता के तौर पर मैं आपसे बात करना चाहता हूँ। मैं मीडिया में नहीं गया, न ही कोई बयान दिया, मैंने सिर्फ अपनी उदारता पर भरोसा किया है। मैं आपसे विनती करता हूँ कि मुझ पर और मेरे परिवार पर दया करें” लेकिन इस पर समीर शाहरुख को सिर्फ कॉल करने के लिए लिखते हैं।

चैट के अनुसार शाहरुख ने समीर से कहा कि “आर्यन को जेल में न रखें इससे उसके हौंसले टूट जाएंगे” लेकिन समीर इस पर लिखते हैं कि “शाहरुख वो एक अच्छा लड़का है, उम्मीद करता हूँ कि उसमें निश्चित रूप से सुधार होगा, मैंने काफी काउंसलिंग की हैं, मुश्किल दिन जल्द खत्म हो जाएंगे”

ऐसे अब कहा जा रहा है कि जब समीर की शाहरुख खान से ये सब बातचीत हुई तो उन्होंने अपने किसी भी सीनियर अधिकारी को इस बारे में जानकारी साझा नहीं की इसलिए उन पर कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े