यह है दुनिया की 5 सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ियां, बॉलीवुड सितारे भी नहीं खरीद पाए

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

दुनिया में अब तक ऐसी कई गाड़ियां बनाई जा चुकी हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा है और इन्हें दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ियां भी बताया जाता है। यूं तो बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ देश दुनिया के कई अमीरों के पास भी महंगी गाड़ियां हैं।

लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड सितारों के पास भी नहीं है। आइए जानते हैं इन गाड़ियों के नाम और कीमत

पगानी जोंडा एचपी बरचेट्टा

जानकारी के अनुसार इस गाड़ी की बनावट किसी बोट के जैसी है। इस कार को 21 इंच लंबी बताया जाता है। पगानी ऑटोमोबाइल के ऑटोहाउस से निकलने वाली यह पहली गाड़ी बताई जाती है जिसकी कीमत 145 करोड़ बताई जाती है। दुनिया में ऐसी सिर्फ 3 गाड़ियां हैं।

एसपी ऑटोमोटिव चाओस

बताया जाता है कि लॉन्च होने से पहले इस गाड़ी ने भी खूब सुर्खियां हासिल की थी। इस गाड़ी का मेटेरियल भी दुनिया में सबसे शानदार बताया जाता है। इस गाड़ी में 10 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 1.55 सेकेंड में ही पहुंच जाते हैं और इस गाड़ी की कीमत 119 करोड़ बताई जा रही है।

बुगाटी La Voiture Noire

बताया जाता है कि बुगाटी की ये ब्लैक रंग की कार से दुनिया में सिर्फ एक ही है। इस पर कार्बन फाइबर शैल देखने को मिलती है जिसे हाथों से तैयार किया गया है। साथ ही इस गाड़ी की टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जाती है और इसकी कीमत 154 करोड़ है।

रॉल्स रॉयस बोट टेल

इसे भी दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी कार बताया जाता है। जिसके अंदर काफी लग्जरी सुविधाएं हैं और यह गाड़ी देखने में भी काफी शानदार लगती है। इस गाड़ी की कीमत 231 करोड़ बताई जाती है और पॉपुलर आर्टिस्ट बियोनसे और उनके पति जे जी के पास यह गाड़ी है।

रॉल्स रॉयस स्वैप टेल

बताया जाता है कि शानदार और लग्जरी कार को बनाने का कोई प्लान नहीं था लेकिन एक बिजनेसमैन की रिक्वेस्ट पर ही इस गाड़ी को बनाया गया। यह गाड़ी भी बेहद शानदार और लग्जरी है जिसकी कीमत 107 करोड़ बताई जाती है।

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े