इस समय सिनेमाघरों में दो शानदार फिल्मों का तूफान चल रहा है। दर्शक भी कंफ्यूज हो रहे हैं कि आखिर किस फिल्म को देखने जाएं। दोनों ही फिल्में बेहद शानदार बताई जा रही हैं। हालांकि दोनों ही फिल्मों की कमाई में काफी अंतर भी देखने को मिल रहा है।
जहां एक तरफ अजय देवगन अपनी फिल्म भोला से सिनेमाघरों में धमाल मचा रहे हैं तो वहीं दूसरी और साउथ के सुपरस्टार नानी अपनी फिल्म दसारा से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। माना जा रहा है कि नानी ने अपनी फिल्म दसारा से अजय देवगन की फिल्म भोला को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं फिल्मों से जुड़ी खास बातें
नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म दसारा इस समय खूब चर्चा में है। फिल्म को सिनेमाघरों में काफी पसंद किया जा रहा है खबरों के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 23 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और वर्ल्ड वाइड 38 करोड़ की ओपनिंग ली। इसके बाद दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई 12 करोड़ बताई जा रही है।
कहा जा रहा है कि अब साउथ इंडियन फिल्म दसारा का कुल कलेक्शन 35 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है। हालांकि अजय देवगन की भोला इस समय साउथ की इस फिल्म से पीछे चल रही है। खबरों के मुताबिक अजय देवगन की भोला ने पहले दिन 11 करोड़ के आसपास कमाई की जो उम्मीद से काफी कम बताई जा रही है।
इसी के साथ इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और खबरों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन मात्र 7 करोड़ की कमाई की और अब तक इस फिल्म का कलेक्शन 18 करोड़ के आसपास हो पाया है जो साउथ की फिल्म दसारा से काफी कम है। ऐसे में अब दोनों ही फ़िल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है।