अजय देवगन की भोला इस समय सिनेमाघरों में खूब कमाल कर रही है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में अजय देवगन के एक्शन सीन खूब कमाल कर रहे हैं। भोला का वह सीन भी काफी चर्चाओं में है जिसके लिए कहा जा रहा है कि 6 मिनट के सीन को शूट करने के लिए 11 दिन का समय लगा।
वहीं अब इस फिल्म की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और पता चल चुका है कि आखिर फिल्म पहले दिन कितनी कमाई की है। इसी के साथ अभिनेता शेखर सुमन ने भी बॉलीवुड गैंग की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
अजय देवगन की भोला की कमाई की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने 11.20 करोड़ की कमाई की है। माना जा रहा था कि भोला अजय देवगन की दृश्यम 2 की तरह ही तगड़ी ओपनिंग लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है हालांकि यह बात तो तय है कि वीकेंड का इस फिल्म को काफी फायदा मिलने वाला है।
इसी के साथ अब कई अभिनेता बॉलीवुड की पोल खोलने के लिए भी सामने आ रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी कुछ समय पहले बताया था कि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था और उन्हें साइड किया जा रहा था जिसके कारण उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया। अब शेखर सुमन ने भी कुछ ऐसा ही कहा है। शेखर सुमन ने तो बॉलीवुड के कुछ लोगों को सांप ही बता दिया है।
शेखर सुमन का कहना है कि बॉलीवुड में एक टीम बना ली गई है जो उन्हें और उनके बेटे अध्ययन को इंडस्ट्री से बाहर करना चाहती है। शेखर सुमन के मुताबिक वे ऐसे चार लोगों को जानते हैं जो इस तरह का काम कर रहे हैं और इन लोगों को शेखर सुमन ने सांप से भी ज्यादा खतरनाक बताया है। शेखर सुमन का यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।