बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है और दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने विलेन के किरदार में भी काम किया है। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने साउथ की फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है और दर्शकों का दिल जीता है। आइए जानते हैं
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाता है। अक्षय कुमार ने साउथ की फिल्म 2.0 में काम किया था जिसमें लीड रोल में रजनीकांत नजर आए और इस फिल्म में अक्षय कुमार ने विलेन का किरदार निभाया था।
सोनू सूद
लोगों के मसीहा के नाम से फेमस सोनू सूद भी अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। साउथ की भी कई फिल्मों में सोनू ने काम किया है। बताया जाता है कि अरुंधति, दोकाडू समेत कई फिल्मों में सोनू सूद ने विलेन का किरदार निभाया है।
बॉबी देओल
बॉबी देओल भी इस समय अपनी वेब सीरीज आश्रम को लेकर काफी सुर्खियों में हैं जिसमें बॉबी नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। खबर है कि बॉबी देओल जल्द ही साउथ की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं जिसमें बॉबी नेगेटिव किरदार निभाएंगे।
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जैकी श्रॉफ ने भी 90 के दशक में बिगिल नाम से एक फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था जिसमें विजय थलापति लीड अभिनेता के तौर पर नजर आए थे।
विवेक ओबरॉय
विवेक ओबेरॉय ने भी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। दर्शक भी विवेक को काफी पसंद करते हैं। वहीं विवेक को हैंडसम अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया जाता है। विवेक ने भी साउथ की कड़ुआ फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आए थे।
संजय दत्त
संजय दत्त ने केजीएफ 2 में अधीरा का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और इस किरदार से संजय दत्त को भी अलग पहचान मिली। वहीं अब जल्दी ही संजय दत्त थलापति विजय की फिल्म लियो में भी नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं।
सैफ अली खान
सैफ अली खान जल्द ही प्रभास की फिल्म आदि पुरुष में नजर आने वाले हैं जिसमें सैफ रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ खबर है कि सैफ अली खान जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म में भी विलेन का किरदार निभाएंगे।