अजय देवगन की फिल्म भोला लंबे समय से चर्चाओं में है। इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री के साथ इंतजार है। फिल्म से जुड़े कई हिस्से भी लगातार रिलीज किए जा रहे हैं। सबसे पहले टीजर को रिलीज किया जिसने वाकई दर्शकों के पीछे तहलका मचा दिया।
इसके बाद इस फिल्म में दिखाए जाने वाले एक्शन सीन से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए जो दर्शकों को बेहद पसंद आए। लेकिन अब इस फिल्म का एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है जो वाकई बवाल मचा रहा है। इस गाने ने वाकई दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
भोला फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है और इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिला है और माना जा रहा है कि सिनेमाघरों में भी अजय देवगन की यह फिल्म खूब धमाल मचाने वाली है। वहीं अब इस फिल्म का एंथम सॉन्ग रिलीज किया गया है। वैसे तो इस गाने का नाम “दिल है भोला” बताया जा रहा है।
The Bholaa Anthem you’ve been waiting for. #DilHaiBholaa Song Out Now!https://t.co/2qCZkB1uxp#BholaaIn3D #BholaaOn30thMarch#Tabu #VineetKumar @imsanjaimishra @raogajraj #DeepakDobriyal @RaviBasrur @Irshad_Kamil #AmitMishra @saregamaglobal pic.twitter.com/cpONDucOSV
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 24, 2023
लेकिन गाने की लाइन “आज फिर जीने की तमन्ना है” बवाल मचा रही है। इसी के साथ अजय देवगन की आंखें और इस लाइन को एक साथ सुनकर तो दर्शकों के भी रोंगटे खड़े हो गए हैं। दर्शक भी अब सोशल मीडिया पर इस गाने पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनका कहना है कि यह गाना सॉन्ग ऑफ द ईयर होने वाला है। इस गाने ने वाकई दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है।
अब इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री के साथ इंतजार हो रहा है। फिल्म 30 मार्च को रिलीज की जाएगी जिसमें अजय देवगन के साथ तब्बू, दीपक डोबरियाल, गजराज राव जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साउथ की फिल्म कैथी का रिमेक बताई जा रही है।