लगातार लंबे समय से सलमान खान दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों को बेहद पसंद आता है और अक्सर सलमान खान की फिल्मों का दर्शक बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। इस समय सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफी चर्चाओं में है जो 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि सलमान खान ने अपने करियर में फ्लॉप फिल्में नहीं दी है। साल 2017 में सलमान खान की दो फिल्में रिलीज हुई जिसमें से की एक बुरी तरह फ्लॉप हुई और दूसरी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फ्लॉप हुई फिल्म का कारण भी एक निर्देशक को बताया जाता है। आइए जानते हैं
दरअसल साल 2017 में सलमान खान की दो फिल्में रिलीज हुई थी जिसमें सबसे पहले ट्यूबलाइट को रिलीज किया गया। फिल्म में सलमान खान ने काफी सीरियस किरदार निभाया था। इस फिल्म के फ्लॉप होने का कारण निर्देशक कबीर खान को बताया जाता है क्योंकि सलमान खान को दर्शक हंसी मजाक और एक्शन करते हुए देखना पसंद करते हैं लेकिन ट्यूबलाइट में उनका सीरियस किरदार फिल्म फ्लॉप होने का कारण बन गया।
कहा जाता है कि कबीर खान ने बजरंगी भाईजान बनाई थी जो हिट हुई थी इसलिए सलमान खान को लगा कि उनकी यह फिल्म भी हिट हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद टाइगर फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा है पर काम हो रहा था। टाइगर जिंदा है फिल्म को भी कबीर खान ही डायरेक्ट कर रहे थे लेकिन रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि ट्यूबलाइट फ्लॉप होते ही इस फिल्म से भी सलमान खान ने कबीर खान को हटा दिया था।
इसके बाद टाइगर जिंदा है को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया। रिलीज होते ही सलमान खान की इस फिल्म ने कमाल कर दिया और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की। इस फिल्म से सलमान खान ने अपनी फ्लॉप फिल्म की भी भरपाई कर ली थी। अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म यानी टाइगर 3 भी इसी साल नवंबर के महीने में रिलीज हो सकती है।