बॉलीवुड के दबंग और दर्शकों के भाईजान यानी सलमान खान अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। इस बात में तो कोई हैरानी की बात नहीं है कि सलमान खान के पास पैसों की कमी नहीं है। सलमान खान आज भी एक लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनका घर भी बेहद शानदार है। आपने अक्सर देखा ही होगा कि मुंबई के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अक्सर लोगों की भीड़ जमा रहती है यहां एक शख्स के दीदार का हमेशा इंतजार रहता है।
यह शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद सलमान खान ही हैं। सलमान खान मुंबई के बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रहते हैं इसलिए जब भी कोई मुंबई घूमने जाता है तो सलमान खान के घर के आगे सेल्फी जरूर लेता है। घर इतना शानदार है कि देखते ही किसी की भी आंखें चकाचौंध से भर जाएं। खास बात तो यह है कि सलमान खान का परिवार इस घर में उस समय से रह रहा है जब सलमान खान के पिता सलीम खान मुंबई आए थे।
गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के परिवार के पास 2 फ्लैट हैं जिसमें से एक फ्लोर पर सलमान खान का परिवार रहता है तो वहीं ग्राउंड फ्लोर पर सलमान खान रहते हैं। सलमान खान जिस फ्लैट में रहते हैं उसे 1 बीएचके फ्लैट बताया जाता है। जितना यह अपार्टमेंट बाहर से शानदार लगता है उससे भी कई ज्यादा शानदार सलमान खान का 1 बीएचके फ्लैट अंदर से है। सलमान खान के इस घर में एक लिविंग एरिया है जहां सलमान खान की बड़ी सी पोट्रेट पेंटिंग लगी हुई है।
सलमान के इस घर में एक शानदार किचन एरिया भी है जहां हर तरह की मॉडर्न फैसेलिटीज उपलब्ध हैं। सलमान खान को फिट रहना काफी पसंद है और सलमान खान रोजाना वर्कआउट भी करते हैं इसलिए सलमान खान के इस घर में अलग से एक जिम एरिया भी बनाया गया है। जहां सभी मॉडर्न फैसिलिटी वाली मशीनें उपलब्ध हैं। इस घर में सबसे ज्यादा आकर्षक करने वाला इस घर का इंटीरियर है जो इस घर को बेहद शानदार और आलीशान बनाता है। इस घर को उमंग कुमार द्वारा डिजाइन किया गया है।
अक्सर सलमान खान जब भी अपने फैंस को ग्रीट करने के लिए आते हैं तो वह अपार्टमेंट की दूसरी बालकनी में आते हैं। यह वही बालकनी है जहां सलमान खान का पूरा परिवार बैठकर एक साथ पार्टी करता है। सलमान खान के घर की लाइटिंग को भी कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे सलमान खान का घर एक रॉयल लुक देता है। सलमान खान के लिविंग एरिया में ही एक शानदार सोफा भी लगा हुआ है जिसकी कीमत काफी ज्यादा बताई जाती है। इसके साथ ही सलमान खान के घर में अलग-अलग जगह पर उनके पोस्टर और पेंटिंग लगे हुए हैं।
हालांकि एक बार कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया था कि सलमान खान को काफी सिंपल जिंदगी जीना पसंद है। इसलिए इतना पैसा होने के बावजूद भी सलमान खान आज तक 1BHK फ्लैट में ही रह रहे हैं। सलमान के शानदार घर में एक मीटिंग रूम भी बनाया गया है जहां सलमान खान अपने क्लाइंट से मुलाकात करते हैं।
इस घर में कई बार सलमान खान और उनके परिवार को एक साथ देखा जा चुका है। इसके बाद यदि बात करें सलमान खान के घर की कीमत की तो वाकई इस घर की कीमत इतनी है कि इसमें आसानी से एक शानदार बंगला खरीदा जा सकता है। कई रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि सलमान खान के इस घर की कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा है।