बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में आई जिसमें कुछ नए चेहरों ने काम किया और एक फिल्म से ही इन नए चेहरों ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई। इन्हीं चेहरों में शामिल है अभिनेत्री टयूलिप जोशी। कुछ समय पहले जिम्मी शेरगिल और उदय चोपड़ा स्टारर फिल्म मेरे यार की शादी है को रिलीज किया गया था।
फिल्म में एक सीधी-सादी अभिनेत्री टयूलिप जोशी भी नजर आई जिन्होंने इस फिल्म से दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी। हालांकि इसके बाद भी टयूलिप जोशी को फिल्मों में ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई लेकिन अब टयूलिप जोशी एक सफल बिजनेस विमेन बन चुकी हैं और करोड़ों रुपए की कमाई भी कर रही हैं।
टयूलिप जोशी ने जमनाबाई नर्सी स्कूल से अपनी पढ़ाई को पूरा किया है इसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की। स्नातक की पढ़ाई के बाद टयूलिप जोशी ने मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखने का प्रयास किया और उन्होंने 2000 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। लेकिन एक पार्टी के दौरान टयूलिप जोशी की मुलाकात आदित्य चोपड़ा के साथ हुई।
View this post on Instagram
आदित्य चोपड़ा ने टयूलिप जोशी को मेरे यार की शादी है के लिए ऑडिशन देने के लिए बुलाया जिसके बाद टयूलिप जोशी को सिलेक्ट कर लिया गया हालांकि फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई लेकिन ट्यूलिप को काफी पहचान मिली। इसके बाद ट्यूलिप ने दिल मांगे मोर, डैडी कूल जैसी फिल्मों में भी काम किया और उन्होंने सलमान खान की फिल्म जय हो में कैमियो भी किया लेकिन उनके करियर को रफ्तार नहीं मिल पाई।
इस दौरान टयूलिप जोशी की मुलाकात कैप्टन विनोद नायर के साथ हुई जो नोवेल प्राइड ऑफ लायंस के राइटर और बिजनेसमैन हैं। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और इसके बाद शादी कर ली। 2007 में विनोद ने ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट कंसलटिंग फर्म को शुरू किया। जिस में आज डायरेक्टर के पद पर टयूलिप जोशी ही काम कर रही हैं और करोड़ों की कंपनी को संभाल रही हैं।