दरअसल कुछ समय पहले ही ऊंचाई फिल्म को रिलीज किया गया। जिसमें अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आए और इन्हीं दिग्गज कलाकारों में सारिका ठाकुर का नाम भी शामिल है। सारिका ने भी ऊंचाई फिल्म में काम किया और एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
सारिका ठाकुर कमल हासन की एक्स वाइफ हैं और एक समय था जब सारिका भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थी। सारिका ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। बताया जाता है कि जब सारिका 5 साल की थी तभी उनके पिता उनके परिवार को छोड़कर कहीं चले गए थे जिसके बाद उनकी मां ने ही उन्हें पाल पोस कर बड़ा किया।
महज़ 5 साल की उम्र में ही सारिका ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 1976 में आई फिल्म रक्षाबंधन में सारिका के किरदार को काफी पसंद किया गया जिसके बाद 1977 में उन्हें आनंद महल नाम की फिल्म मिली और इस फिल्म को करने के बाद सारिका ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई।
बताया जाता है कि इस दौरान ही सारिका की मुलाकात कमल हासन से हुई थी। उस समय कमल हासन शादीशुदा थे लेकिन उनकी शादी में मतभेद चल रहे थे जिसके कारण कमल और सारिका एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों ने 1988 में शादी करने का फैसला ले लिया। सारिका और कमल के दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन भी हुई। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और 2002 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।
सिमी ग्रेवाल के शो में सारिका ने खुलासा किया था कि तलाक के बाद उनके पास सिर्फ ₹60 बचे थे। अगले दिन के खाने का भी इंतजाम उनके पास नहीं था लेकिन सारिका ने ऐसी स्थिति में भी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर वापस से खुद को स्थापित किया। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि सारिका का जीवन वाकई संघर्षों भरा रहा है।