बॉलीवुड में कई फिल्मों को बनाया जाता है जिसमें से कुछ फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती है तो वहीं कुछ फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं। हालांकि बॉलीवुड में अब तक ऐसी भी कई फिल्में बनी है जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है लेकिन इसके बावजूद भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल की जाती हैं।
आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्में फ्लॉप हो गई थी।
ट्यूबलाइट
सलमान खान की ट्यूबलाइट को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में 119 करोड रुपए की कमाई कर ली थी। लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म फ्लॉप हो गई थी क्योंकि इस फिल्म से कमाई की ज्यादा उम्मीदें थी।
रा वन
शाहरुख खान की इस फिल्म को 130 करोड़ के बजट में बनाया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म ने भी 206 करोड रुपए की कमाई की थी लेकिन यह उम्मीद के हिसाब से काफी कम थी।
रेस 3
इस फिल्म को भी दर्शकों को खूब प्यार मिला था जिसे 170 करोड़ के बजट में बनाया गया था। लेकिन बताया जाता है कि इस फिल्म में सिर्फ 169 करोड रुपए के आसपास की कमाई की थी जो काफी कम थी।
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
इस उनको 300 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाया गया था। उम्मीद थी कि यह फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई करेगी लेकिन इस फिल्म ने 327 करोड़ के आसपास ही कमाई की थी।
साहो
प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म को 350 करोड़ के बजट में बनाया गया था। लेकिन इस फिल्म ने मात्र 145 करोड के आसपास की कमाई की थी। 100 करोड़ की कमाई करने के बाद भी यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
83
इस स्पोर्ट्स बायोपिक में रणवीर सिंह नजर आए थे। इस फिल्म को 220 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाया गया था लेकिन इस फिल्म में 104 करोड रुपए के आसपास की कमाई की थी। यह कमाई वाकई बेहद कम थी।
शिवाय
अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को 100 करोड रुपए के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने भी 100.45 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म की कमाई भी काफी कम बताई जाती है।