शाहरुख खान की पठान इस समय काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला है। वहीं इस समय इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार हो रहा ह। फिल्म का ट्रेलर आज यानी 10 जनवरी को रिलीज होने की बात सामने आई है।
इस फिल्म के ट्रेलर से दर्शकों को भी काफी उम्मीद है। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या पठान का ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा या नहीं। दर्शक इस फिल्म से उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं लेकिन यह उम्मीद कितनी संतुष्ट होंगी यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी कुछ खास बातें
पठान का ट्रेलर आज यानी 10 जनवरी को रिलीज हो सकता है। ऐसे में दर्शक भी इस फिल्म के ट्रेलर से काफी उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। इस फिल्म के ट्रेलर्स में दर्शक दीपिका के एक्शन अवतार को देखने के लिए भी उत्सुक है। ऐसे में यदि दीपिका का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिलता है तो दर्शक इस ट्रेलर को काफी पसंद करेंगे।
वहीं दर्शक फिल्म में एक बेहतरीन विलेन का किरदार भी देखना चाहते हैं। जिसका जिम्मा जॉन अब्राहम के कंधों पर है। इससे भी फिल्म और ट्रेलर हिट हो सकते हैं। इसके अलावा यदि फिल्म में शाहरुख खान का एलिवेशन काफी अच्छा होता है तो भी फिल्म और ट्रेलर को काफी पसंद किया जाएगा।
इसके अलावा दर्शकों को फिल्मों में एक्शन सींस के लिए भी इंतजार हो रहा है। यदि इस फिल्म में सांस रोकने वाले एक्शन सीन होते हैं तो भी इस फिल्म और ट्रेलर को हाइक मिल सकती है। इसके अलावा फिल्म में यदि तगड़ा सस्पेंस होता है तो यह भी फिल्म के लिए अच्छा साबित हो सकता है। फिल्म का सस्पेंस ही फिल्म के लिए माहौल बनाने वाला है।