शाहरुख खान इस समय अपनी पठान को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला है और दर्शक भी फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लंबे समय के बाद ही शाहरुख भी इस फिल्म से सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। इसलिए भी शाहरुख के फैंस के लिए यह फिल्म बेहद खास है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि इस फिल्म को मुकाबला देने के लिए कोई फिल्म रिलीज नहीं की जा रही है। बता दें कि पठान का मुकाबला साउथ की फिल्म अखंडा से होने वाला है। यह साउथ फिल्म के समय काफी चर्चाओं में है। इसलिए पठान के लिए सिनेमाघरों में कमाल कर पाना आसान नहीं होने वाला है।
हम जानते हैं कि इस समय साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का खूब बोल बाला चल रहा है। साउथ की फिल्मों को हिंदी दर्शक भी पसंद कर रहे हैं। पिछले साल भी केजीएफ 2, कांतारा, कार्तिकेय 2, आरआरआर जैसी कई फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार किया। उन्होंने ताबड़तोड़ कमाई भी की। ऐसे में अब अखंडा भी अच्छी कमाई कर सकती है।
इस फिल्म में बालकृष्ण को लीड रोल के तौर पर कास्ट किया गया है और बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता बालकृष्ण शिवभक्त के किरदार को निभाने वाले हैं इसलिए भी यह फिल्म पठान से ज्यादा कमाई कर सकती है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी इसी महीने में रिलीज किया जाने वाला है।
पठान को 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा तो वहीं अखंडा का हिंदी वर्जन 20 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। ऐसे में दोनों ही फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। हालांकि पठान का पहले से ही बॉयकॉट ही किया जा रहा है ऐसे में पठान के लिए अब मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।