नए साल की शुरुआत अब हो चुकी है। सिनेमा के इतिहास से 2023 बेहद ही खास होने वाला है बताया जा रहा है कि इस साल सिनेमाघरों में कई दमदार फिल्म को रिलीज किया जाने वाला है। इन फिल्मों का दर्शकों को भी बेसब्री के साथ इंतजार हो रहा है।
बताया जा रहा है कि इन फिल्मों की कमाई भी ताबड़तोड़ होने वाली है और फिल्मों में जो स्टार्स नजर आने वाले हैं उनकी किस्मत भी इन फिल्मों से बदलने वाली है। ऐसी ही फिल्मों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं
पठान
इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में शाहरुख खान की पठान है यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
आदिपुरुष
रामायण पर आधारित प्रभास की यह फिल्म काफी चर्चाओं में है पहले यह फिल्म भी जनवरी में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस फिल्म में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं और फिल्म को 16 जून को रिलीज किया जाएगा।
शहजादा
कार्तिक आर्यन भी अपनी फिल्म शहजादा के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म को 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है और कार्तिक के फैंस भी स्वयं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सेल्फी
इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म को 24 फरवरी को रिलीज किया जाने वाला है हालांकि पिछले कुछ समय से अक्षय सिनेमाघरों में कमाल नहीं कर पा रहे हैं।
किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान की इस फिल्म को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। 21 अप्रैल को इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है।
भोला
अजय देवगन इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं इसलिए भी दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जिसे 30 मार्च को रिलीज किया जाने वाला है।
जवान
शाहरुख खान की जवान भी समय काफी चर्चाओं में है इस फिल्म को 2 जून को रिलीज किया जाना तय हुआ है।
डंकी
यह शाहरुख की 2023 की तीसरी फिल्म होगी। जिसे साल के आखिरी में यानी 22 दिसंबर को रिलीज किया जा सकता है।
टाइगर 3
सलमान खान की यह फिल्म भी दिवाली के मौके पर यानी 10 नवंबर के आसपास रिलीज हो सकती है इस पर उनका भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।