कांतारा फिल्म हाल ही में रिलीज हुई और इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। बहुत कम बजट में बनी फिल्म ने करोड़ों रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। यह फिल्म 2022 की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल भी हो चुकी है।
वहीं 2022 में सुपर स्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 को भी रिलीज किया गया इस फिल्म ने भी कमाई के मामले में कमाल कर दिया और 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली लेकिन अब हाल ही में कांतारा के एक्टर किशोर ने केजीएफ 2 को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से
केजीएफ चैप्टर 2 और कांतारा को एक ही प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया है। दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। और दर्शकों ने भी दोनों ही फिल्मों को पसंद किया है। वहीं कांतारा के एक्टर किशोर ने केजीएफ 2 को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ही किशोर ने बताया कि उन्होंने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है।
किशोर का कहना है कि वह छोटी फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं जो सफल ना हो लेकिन कुछ गंभीर चीजों को दर्शाती हैं हालांकि इससे उन्होंने अपनी पर्सनल पसंद बताया है। इस बयान के बाद से ही किशोर भी काफी चर्चाओं में आ गए हैं।
बता दें कि किशोर का टि्वटर हैंडल भी निलंबित किया जा चुका है। क्योंकि अक्सर किशोर को बेबाकी से राय रखते हुए देखा जाता है जिसके कारण ही उनका ट्विटर हैंडल भी निलंबित किया गया है। ऐसे में अब उनके फैंस भी उनके ट्विटर हैंडल को शुरू करने की मांग कर रही हैं। यह मामला भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से चल रहा है।