सनी देओल की गदर 2 इस समय काफी चर्चाओं में हैं। ग़दर एक प्रेम कथा को 2001 में रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया था। वहीं अब इस फिल्म का सीक्वल भी रिलीज किया जाने वाला है। जिसकी चर्चा तेज हो गई है।
दरअसल हाल ही में ज़ी स्टूडियोज ने 2023 में रिलीज होने वाले अपने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है। जिसमें अजय की मैदान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हड्डी, सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्में शामिल हैं। इसी लिस्ट में गदर 2 का फर्स्ट लुक जारी किया गया है जिसमें सनी देओल चक्का उठाए नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर के बाद से ही सोशल मीडिया पर गदर2 की चर्चा तेज हो गई है। दर्शक भी इसका इंतजार कर रहे हैं। गदर 2 से जुड़ी भी खास बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को खास मौके पर ही रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशक का कहना है कि यह फिल्म को रिलीज करने के लिए 15 अगस्त से बेहतर मौका हो ही नहीं सकता।
खबर है कि गदर2 को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा लेकिन खास बात यह है कि इस दिन फिल्म के रिलीज होने के बाद देओल भाइयों में ही कड़ा मुकाबला होने वाला है। दरअसल इसी दिन रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एनिमल भी रिलीज होने वाली है।
ऐसे में इन दोनों फिल्मों की कड़ी टक्कर होने वाली है। लेकिन माना जा रहा है कि यदि यह दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होती है तो गदर2 दर्शकों को ज्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि इस फिल्म का दर्शक काफी सालों से बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल भी नजर आने वाली हैं।