शाहरुख खान अपनी पठान को लेकर इस समय काफी चर्चाओं में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टीजर भी बीते साल रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया। वहीं इसके बाद फिल्म के दो गाने भी आए जिन्हें लेकर विवाद भी चल रहा है।
अब फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है। शाहरुख खान में अपने फैंस के साथ आए दिन बातचीत का सेशन करते ही रहते हैं। हाल ही में सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख को रिटायरमेंट लेने की सलाह दे डाली जिस पर शाहरुख ने भी यूजर को करारा जवाब दिया। आइए जानते हैं
शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस के साथ बातचीत करते ही रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी शाहरुख के साथ बात कर अपनी राय उनके सामने रखते हैं। वहीं हाल ही में एक यूजर ने शाहरुख से कहा कि पठान फ्लॉप होने वाली है इस से अच्छा है कि रिटायरमेंट ले लो। इस पर शाहरुख ने भी करारा जवाब दिया और कहा कि “बेटा बड़ों के साथ ऐसे बात नहीं करते।”
इसके अलावा भी शाहरुख ने अपने फैंस और यूजर को उनके सवालों के जवाब दिए। एक यूजर ने कहा कि 1 महीने में कितनी कमाई कर लेते हो। इस पर भी शाहरुख खान ने बड़ा ही प्यारा जवाब दिया और कहा कि “प्यार बेशुमार कमा रहा हूं हर दिन” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
इसके अलावा एक यूजर ने कहा कि आप अपने नाम के आगे खान क्यों लगाते हो। इस पर भी शाहरुख खान ने जवाब दिया कि “विश्व मेरा परिवार है और नाम से नाम नहीं होता काम से ही नाम होता है इसलिए इन छोटी चीजों में मत पड़ो प्लीज” अब सोशल मीडिया पर यह बातचीत का दौर काफी वायरल हो रहा है।