यशराज फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बराबरी के वारिस उदय चोपड़ा ने अपने करियर में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। उदय चोपड़ा ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वह खास पहचान नहीं मिल पाई। लेकिन इसके बावजूद भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे।
नरगिस फाखरी से मोहब्बत और गांजे के सेवन को वैध बनाने के लिए अपने सुझाव को लेकर भी उदय चोपड़ा काफी चर्चाओं में आए थे। वहीं उदय से जुड़ा एक और किस्सा काफी वायरल होता है जिसमें बिपाशा बसु को गले लगाने उदय चोपड़ा के पसीने छूट गए थे।
दरअसल अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक संजय गढ़वी ने उदय चोपड़ा के बारे में काफी कुछ बताया है। संजय ने बताया है कि उदय काफी सज्जन व्यक्ति हैं और उन्हें कभी स्टार बनने की चाहत नहीं रही। वह हमेशा अच्छी एक्टिंग करने पर ध्यान देते हैं। उदय भी यशराज फिल्म्स के बराबरी के वारिस है लेकिन इसके बावजूद भी उनमें कोई घमंड नहीं है।
संजय ने बताया था कि एक बार मेरे यार की शादी है में उदय को बिपाशा के साथ एक सीन पर काम करना था जिसने बिपाशा को उदय को गले लगाना था लेकिन उदय को इसके लिए मना करना था। इस सीन को करने में उदय के पसीने छूट गए थे क्योंकि उदय काफी शर्मीले किस्म के इंसान हैं।
इसके अलावा भी बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से यशराज फिल्म्स में जो तकनीक का विस्तार हुआ है वह भी सिर्फ उदय की ही देन है क्योंकि उदय तकनीकी चीजों को काफी अच्छे से जानते हैं और उन्होंने ही इस प्रोडक्शन हाउस में तकनीकी का विस्तार किया है और तकनीकी का पूरा सेटअप उदय ही करते हैं।