देश दुनिया में ऐसे कई सिंगर हैं जिनकी खूबसूरती वाकई किसी फिल्म स्टार से कम नहीं थी। इसलिए कई सिंगर भी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे। इन्हीं में से एक है सिंगर हैं नूरजहां जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी।
नूरजहां पाकिस्तानी सिंगर रही लेकिन उनका जन्म भारत में हुआ था। बताया जाता है कि एक क्रिकेटर भी उनके खूबसूरती का दीवाना हो गया था और उनसे प्यार करता था और इस का दुष्परिणाम यह हुआ कि उस क्रिकेटर का भी पूरा क्रिकेट करियर खत्म हो गया था। आइए जानते हैं इसकl किस्से जुड़ी खास बातें
नूरजहां पाकिस्तानी सिंगर है और आज भी उनसे जुड़े गए किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। बहुत कम उम्र में ही नूरजहां ने सिंगिंग करना शुरू कर दिया था। नूरजहां की खूबसूरती ऐसी थी कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता था। पाकिस्तान के क्रिकेटर नजर मोहम्मद नूरजहां से प्यार कर बैठे थे लेकिन दिक्कत यह थी कि नूरजहां पहले से ही शादीशुदा थी।
नूरजहां की पहली शादी सफल नहीं हुई थी जिसके बाद उन्होंने खुद से 9 साल छोटे अभिनेता एजाज दुर्रानी के साथ शादी कर ली थी। वहीं इस दौरान ही क्रिकेटर नजर और नूरजहां की करीबी बढ़ने लगी थी। वहीं एक बार नूरजहां और क्रिकेटर नजर एक ही कमरे में बैठे हुए थे। लेकिन तभी नूरजहां के पति एजाज वहां आ गए।
इस बात को छुपाने के लिए नजर कमरे की खिड़की से ही कूद गए थे जिसके बाद उन्हें काफी चोट आई थी हालांकि बात को छुपाने के लिए क्रिकेटर को पहलवान के पास ले जाया गया। लेकिन बात और भी ज्यादा बिगड़ गई और उनका हाथ पूरी तरह से खराब हो गया। इसके बाद नजर का क्रिकेट करियर भी अब खत्म हो चुका था।