द कपिल शर्मा शो टेलीविजन शो में से एक है। इस शो को दर्शक भी बेहद पसंद करते हैं। इस शो में कई सेलिब्रिटी आते हैं और खुद से जुड़ी कई खास बातें भी बताते हैं जो दर्शकों को भी बहुत पसंद आती है। वहीं अब हाल ही में शो में कुछ कॉमेडियन पहुंचे।
इस शो में अभिनव, कुशा कपिला के साथ ही जाकिर हुसैन भी पहुंचे थे। इस दौरान ही कॉमेडियन जाकिर हुसैन ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें 2 मिनट के अंदर ही स्टेज से उतार दिया गया था। आइए जानते हैं
द कपिल शर्मा शो में हाल ही में कई कॉमेडियन ने शिरकत की जिसमें जाकिर हुसैन भी शामिल थे। जाकिर हुसैन ने शो के दौरान ही अपनी आपबीती को बताया। जाकिर ने बताया कि उन्हें बचपन से कॉमेडी करने का शौक था उस समय जॉनी लीवर और राजू श्रीवास्तव की सीडी भी देखा करते थे।
ज़ाकिर ने बताया कि टीवी पर लाफ्टर चैलेंज शो भी शुरू हो चुका था और फिर उन्होंने भी इस शो में परफॉर्म करने के सपने देखे थे जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की लेकिन साकिर के मुताबिक टीवी में उन्हें यह काम बहुत आसान लगता था लेकिन जब वे स्टेज पर पहुंच गए तो वाकई उनके पसीने छूट गए।
जाकिर ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया तो उन्हें 2 मिनट के अंदर ही स्टेज से उतार दिया गया था और तब उन्हें समझ में आया कि कॉमेडी बहुत ही मुश्किल काम है। किसी अनजान को कहानी सुनाना और फिर हंसाना वाकई आसान काम नहीं है। अब द कपिल शर्मा शो में जाकिर की इस दास्तान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे दर्शक पर पसंद कर रहे हैं।