अभिनय जगत से स्टार्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन कोई ना कोई खबर आती ही रहती है। कई सितारे रिलेशनशिप में होने का अनाउंसमेंट ही करते हैं कि सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर भी चर्चाएं होने लगती हैं।
बता देंगे अभिनय जगत में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिनका दिल जिम ट्रेनर पर ही आ गया। इन अभिनेत्रियों में से कुछ अभिनेत्रियों ने अपने जिम ट्रेनर से शादी कर ली है तो कुछ सगाई कर चुकी हैं। ऐसी ही अभिनेत्रियों के नाम आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
इस समय सुष्मिता का नाम ललित मोदी के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन बता दें कि सुष्मिता और रोहमन शॉल को डेट कर रही थी। बताया जाता है कि सुष्मिता के लिए रोहमन भी जिम में ट्रेनर बन गए थे और दोनों का रिश्ता भी काफी लंबे समय तक चला था। लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं।
आयरा खान और नूपुर शिखरे
आमिर खान की बेटी आयरा खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। हाल ही में आयरा खान ने नूपुर से सगाई की है। बता दें कि नूपुर भी आयरा के जिम ट्रेनर है दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और अब दोनों सगाई कर चुके हैं। सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो यूजर्स को भी काफी पसंद आ रही है।
देवोलीना भट्टाचार्य और शाहनवाज शेख
देवोलीना और शाहनवाज भी इस समय काफी चर्चाओं में है। दोनों ने हाल ही में एक दूसरे से शादी की है। बता दें कि शाहनवाज भी देवोलीना के जिम ट्रेनर हैं और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।