कश्मीरा शाह को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। इंडस्ट्री में कश्मीरा ने अपनी अलग जगह बनाई है। वे कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों से भी कश्मीरा की अच्छी खासी बनती है लेकिन कश्मीरा ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।
कश्मीरा की पहली शादी भी सफल नहीं रही थी और बताया जाता है कि उन्हें मां बनने में भी काफी परेशानी आई थी। 14 बार कश्मीरा की प्रेगनेंसी फेल हो गई थी लेकिन अब 44 साल की उम्र में अभिनेत्री सरोगेसी की मदद से मां बन चुकी है। आइए जानते हैं कश्मीरा से जुड़ी कुछ खास बातें
कश्मीरा शाह इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और दर्शकों उन्हें काफी पसंद नहीं करते हैं। कश्मीरा ने 2001 में अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रेड लिस्टरमैन में से शादी की थी लेकिन 2007 में ही दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इसके बाद कश्मीरा की जिंदगी में कृष्णा अभिषेक आए और दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली।
हालांकि कृष्णा से शादी के बाद कश्मीरा को मां बनने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। कश्मीरा इसको खुद बता बता चुकी हैं कि मां बनने के लिए उन्होंने आईवीएफ का सहारा भी लिया था लेकिन 14 बार उनकी प्रेगनेंसी फेल हो गई थी। उनके स्वास्थ्य पर भी काफी बुरा असर पड़ा था लेकिन इसके बावजूद भी कश्मीरा ने हिम्मत नहीं हारी।
कश्मीरा शाह खुद इस बात को बता चुकी है कि सलमान खान की सलाह पर ही उन्होंने सरोगेसी से मां बनने का फैसला किया था और 44 साल की उम्र में कश्मीरा ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। आज वे अपने बच्चों और कृष्णा अभिषेक के साथ अच्छे से जिंदगी जी रही हैं उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है।