कुछ कुछ होता है में अंजली का किरदार तो हर किसी दर्शक को याद ही होगा। इस किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस किरदार को सना सईद ने निभाया था जो शाहरुख खान यानी राहुल खन्ना की बेटी थी। फिल्म में छोटी अंजलि ने अपने पिता का घर बसाने के लिए खूब मशक्कत की थी।
वहीं अब छोटी अंजलि अपना घर भी बसाने जा रही हैं। जी हां अब छोटी अंजली का किरदार निभाने वाली सना सईद ने अब सगाई कर ली है। उनकी सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं सना सही से जुड़ी खास बातें
सना सईद ने करण जौहर की कुछ कुछ होता है से सुर्खियां बटोरी थी। उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। वहीं अब वह बड़ी हो चुकी है और बता दें कि सना की सगाई भी हो चुकी है। न्यू ईयर के मौके पर ही सना के विदेशी बॉयफ्रेंड साबा ने उन्हें खास अंदाज में प्रपोज किया है। जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रहे हैं।
एक वीडियो भी सना ने शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि सना ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स में नजर आ रही है और उनके बॉयफ्रेंड ने भी ब्लैक आउटफिट पहनकर ही ट्विनिंग की है। इसके बाद सना के बॉयफ्रेंड साबा भी उन्हें घुटने पर बैठकर प्रपोज करते हैं और रिंग पहनाते हैं।
इसके साथ सना भी काफी खुश हो जाती हैं और खुशी से झूम उठती हैं। इस वीडियो में सना अपनी डायमंड रिंग को भी फ्लांट करती नजर आ रही हैं। अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बनने वाले हैं। सना भी काफी खुश हैं और उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए ज्यादा कुछ तो नहीं लिखा लेकिन इमोजीस के जरिए अपनी खुशी को जाहिर किया है। इस कपल की तस्वीरों को भी अब काफी पसंद किया जा रहा है।