जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 इस समय सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार हो रहा था फिल्म का पहला पार्ट 2009 में रिलीज किया गया था जिसके बाद अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज किया जा चुका है।
सिर्फ विदेशों में ही नहीं भारत में भी इस फिल्म ने कमाई के मामले में धमाल मचा रखा है। बताया जा रहा है कि अब यह फिल्म जल्द ही हॉलीवुड की एक और फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की बेहतरीन कमाई देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी खास बातें
जेम्स कैमरून की अवतार 2 2022 में बेहतरीन कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्मों में अवतार 2 का नाम शामिल हो गया है। इस फिल्म ने दुनिया भर में आठ हजार करोड़ का बिजनेस कर लिया है। भारत में भी फिल्म का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
इसने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब बताया जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म एवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है जिसने 373 करोड़ की कमाई की थी। नए साल के मौके पर इस फिल्म की कमाई में तगड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। इस फिल्म को हॉलीवुड की दूसरी बेस्ट ओपनिंग फिल्म का खिताब भी मिल चुका है।
अब बता दें कि निर्देशक जेम्स कैमरून भी बता चुके हैं कि इस फिल्म के सीक्वल भी 2028 तक रिलीज किए जाएंगे। फिल्म का एक सीक्वल 2024 में आएगा तो वही एक 2026 में और एक 2028 में रिलीज किया जाएगा। दर्शकों को भी अब अवतार 2 के सीक्वल्स का इंतजार हो रहा है।