अवतार 2 के इन सींस पर जेम्स कैमरुन ने चलाई कैंची, बताया आखिर क्यों उठाया यह बड़ा कदम

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

अवतार 2 को 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म लगातार बेहतरीन कमाई से कमाल कर रही है। विदेशों के साथ-साथ भारत में भी इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है। भारत में इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

इतना ही नहीं विदेशों में भी यह फिल्म 14 दिनों में ही आठ हजार करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि जेम्स कैमरून ने इस फिल्म के कुछ सींस को हटाया है। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी बातें

जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 को सिनेमाघरों में काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अब जल्द ही अवेंजर्स एंडगेम का भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। वहीं अब जेम्स कैमरून भी मीडिया से बात कर रहे हैं और फिल्म से जुड़ी कई खास बातें भी बता रहे हैं।

हाल ही में जेम्स कैमरून ने बताया है कि इस काम के लिए कुछ एक्शन सींस और शूट किए गए थे लेकिन आखिरकार उन सींस को हटा दिया गया। 10 मिनट के इन सींस में गन कल्चर को दिखाया गया था और बंदूक से मारधाड़ के कई सीन थे इसलिए 10 मिनट के इन सींस को पूरी तरह से फिल्म में से हटा दिया गया।

इसका कारण भी जेम्स कैमरून ने बताया है और कहा है कि अमेरिका में गन कल्चर काफी बढ़ता जा रहा है जो देश को गलत दिशा में ले कर जा रहा है। इसलिए उन्होंने इस फिल्म में से इस तरह के सींस को हटाना उचित समझा। हालांकि यह फिल्म 3 घंटे 12 मिनट की बताई जा रही है और इसके लिए भी जेम्स कैमरून को थोड़ा ट्रोल होना पड़ रहा है।

- Advertisement -spot_img

Latest News

फैमिली मैन 3 को लेकर मनोज बायपेयी ने दी जानकारी, जानिए कब रिलीज होगा तीसरा सीजन

मनोज बायपेयी इस समय काफी सुर्खियों में हैं हाल ही में उनका नया प्रोजेक्ट रिलीज किया गया है जिसे...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े