दृश्यम 2 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म को 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और 6 हफ्तों के बाद भी यह सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। विदेशों से भी इस फिल्म को खूब प्यार मिला है।
अब दृश्यम 2 के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आई है जिसमें बताया जा रहा है कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। हालांकि फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए अभी दर्शकों को जेब ढीली करनी होगी। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
दृश्यम 2 सिनेमाघरों में काम कर रही है। इस फिल्म ने भारत में 224 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं बताया जा रहा है कि विदेशों में भी इस फिल्म ने 329 करोड रुपए की कमाई की है। दर्शकों को भी इस फिल्म की कहानी खूब पसंद आ रही है। अब जो दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म का मजा नहीं ले पाए उनके लिए एक बड़ी खबर आई है कि स्कूल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।
जी हां दृश्यम 2 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज किया गया है। अब दर्शक अमेज़न प्राइम वीडियो पर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि इस फिल्म को देखने के लिए अभी दर्शकों को जेब ढीली करनी होगी जो भी दर्शक हमेशा अमेजन पर फिल्म को देखना चाहते हैं उन्हें प्राइम मेंबरशिप के साथ 199रु एक्स्ट्रा देने होंगे जिसके बाद ही वे दृश्यम 2 ओटीटी पर देख पाएंगे।
हालांकि अब दर्शक फिल्म के फ्री में स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह फिल्म रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद यानी कि 26 जनवरी के आसपास अमेजॉन पर फ्री में स्ट्रीम हो सकती है। इसके बाद दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा।