मलाइका का शो मूविंग इन विद मलाइका इस समय काफी चर्चाओं में है। इस शो में मलाइका अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे राज बता रही हैं जो शायद ही उनके फैंस को पता होंगे। अपनी पहली शादी को लेकर और अर्जुन के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी मलाइका खुलकर बात कर चुकी हैं।
वहीं अब हाल ही में मलाइका ने अपनी दूसरी शादी को लेकर भी बातचीत की है और बताया है कि उनकी मां की फेवरेट बेटी कौन है। अपनी बहन अमृता के सामने ही मलाइका ने इस बात का खुलासा किया है आइए जानते हैं
मलाइका अपने शो को लेकर इस समय खूब चर्चाओं में हैं। हाल ही में उनके शो में उनकी बहन अमृता भी आई। इस दौरान दोनों बहनों के बीच में काफी बातचीत हुई। मलाइका इस शो की शुरुआत में ही अरबाज के साथ शादी और अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर बात कर चुकी हैं। मलाइका ने बताया था कि अरबाज को शादी के लिए उन्होंने ही प्रपोज किया था।
वहीं अमृता से मलाइका ने उनकी मां के कंगन को लेकर भी बात की जो उनकी मां ने उनकी बहन को दिए हैं। वे इस दौरान काफी सीरियस हो जाती है और कहती हैं कि “तुम उनकी फेवरेट बेटी हो” इस पर अमृता भी उनसे कहती हैं कि “तुम हर टॉपिक को लेकर सीरियस हो जाती हो ऐसा नहीं है तुम भी उनकी फेवरेट बेटी हो”
इसके बाद मलाइका कुछ ऐसा कह देती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मलाइका अपनी बहन से कहती हैं कि “हम दोनों में से यदि कोई दूसरी शादी करेगा तो वह मैं हूं इसलिए यह कंगन तो मुझे ही मिलने वाले हैं” अब मलाइका का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।