तमन्ना भाटिया न सिर्फ साउथ की बल्कि बॉलीवुड की भी चर्चित अभिनेत्री हैं। दोनों ही इंडस्ट्री में लंबे समय से तमन्ना भाटिया काम कर रही है। दर्शक भी तमन्ना को बेहद पसंद करते हैं वहीं उनकी खूबसूरती के चर्चे भी अक्सर होते ही रहते हैं।
इस समय तमन्ना अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर भी काफी चर्चाओं में हैं और हाल ही में तमन्ना ने इंटिमेट सींस को लेकर खुलकर बातचीत की है और बताया है कि मेल एक्टर्स इंटिमेट सींस के दौरान कैसी फिलिंग्स रखते हैं आइए जानते हैं
तमन्ना भाटिया हाल ही में बबली बाउंसर फिल्म में नजर आई थी। जिसमें उन्होंने लेडी बाउंसर का किरदार निभाया था। साथ ही तमन्ना को साउथ की फिल्म गुरुतुंडा सीताकलम में देखा गया। इस फिल्म में तमन्ना ने अपने को-स्टार के साथ बाथरूम में कई इंटिमेट सींस दिए हैं और इसे लेकर ही तमन्ना भाटिया ने बताया है कि आखिर इंटिमेट सींस के दौरान मेल एक्टर्स की फीलिंग कैसी होती है।
तमन्ना के मुताबिक अक्सर लोग सोचते हैं कि इंटिमेट सींस के दौरान मेल एक्टर्स काफी इंजॉय करते हैं लेकिन उनके मुताबिक ऐसा नहीं है क्योंकि कई बार मेल एक्टर्स अभिनेत्रियों से ज्यादा नर्वस हो जाते हैं क्योंकि उन्हें यही लग रहा होता है कि उनकी को स्टार उनके बारे में क्या सोचेंगी इसलिए वे कंफर्टेबल भी नहीं हो पाते हैं।
इस तरह के ढेरों सवाल मेल एक्टर्स के मन में भी होते हैं। वहीं तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही भोला शंकर फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा 2023 में तमन्ना के पास कई वेब सीरीज भी है। साथ ही तमन्ना मलयालम फिल्म बांद्रा में भी नजर आने वाली हैं।