नए साल का जश्न अब शुरू हो चुका है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अलग-अलग तरह से नए साल का जश्न मना रहे हैं। कोई विदेश जाकर नए साल को सेलिब्रेट कर रहा है तो कोई परिवार संग ही नए साल का जश्न मना रहा है। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के घर भी नए साल का जश्न अब शुरू हो चुका है।
हाल ही में शाहरुख की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सुहाना खान अपनी नानी और मामा के साथ नए साल की पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है। आइए जानते हैं इन तस्वीरों से जुड़ी कुछ खास बातें
शाहरुख खान के घर भी नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। सुहाना खान ने अपनी नानी और मामा के साथ नए साल का जश्न मनाया है। सुहाना खान और गौरी खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाती हुई नजर आ रही है। उनकी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है।
तस्वीरों में सुहाना खान ने ग्रे ड्रेस पहनी हुई है जबकि गौरी खान ब्लू ड्रेस और वाइट स्नीकर पहने नजर आ रही हैं। तस्वीरों में गौरी खान की मां सविता भी नजर आ रही हैं और साथ ही गौरी के भाई विक्रांत भी नजर आ रहे हैं। सभी ने फैमिली फोटो भी कराई है जिसे अब यूजर्स सोशल मीडिया पर पसंद कर रहे हैं।
इन तस्वीरों में सुहाना खान की कजिन भी दिखाई दे रही हैं और सभी काफी इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इन तस्वीरों पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।