सलमान खान का परिवार अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहता है। उनके छोटे भाई सोहेल खान की पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। वे अपनी पत्नी सीमा सचदेह से अलग भी हो चुके हैं। वहीं बीते कुछ समय पहले ही सीमा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।
इस वीडियो में सीमा लड़खड़ाते हुए नजर आ रही थी और बताया जाता है कि वे नशे की हालत में थी। अब हाल ही में सीमा मलाइका के शो मूविंग इन विद मलाइका में पहुंची और इससे जुड़ा बड़ा खुलासा भी किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस वीडियो से जुड़ी खास बातें
कुछ समय पहले सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए चल रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा के लिए चलना भी मुश्किल हो गया था। इसी पर सीमा को काफी टोल भी किया गया और यूजर्स ने भी उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई। लेकिन अब हाल ही में सीमा मलाइका के शो मूविंग इन मलाइका में पहुंची और इस वीडियो पर खुलकर बात की।
सीमा ने मलाइका को बताया कि इस ड्रंक वीडियो पर उनके बेटे निर्वान का क्या रिएक्शन था। सीमा ने कहा कि उनके बेटे ने उन्हें फोन किया और वीडियो पर तो कुछ रिएक्शन नहीं दिया लेकिन उनसे फोन करके पूछा यह क्या ड्रेस थी। इसके अलावा सीमा ने बताया कि वह इस बात से मुकर नहीं रही है क्योंकि वे अकेली नहीं है जो ऐसा करती हैं।
सीमा के मुताबिक इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें 2 दिन तक नर्क जैसा फील हो रहा था। हालांकि इस पर मलाइका ने उसे कहा कि उन्होंने सिर्फ एक अच्छा टाइम स्पेंड किया था और हर बार महिलाओं को ही क्यों जज किया जाता है क्या महिलाओं को ड्रिंक करने की इजाजत नहीं है। अब मलाइका और सीमा की बातचीत का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।