राणा दग्गुबाती आज किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। साउथ की कई फिल्मों में काम कर दग्गुबाती ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं बाहुबली में उनक किरदार भल्लालदेव कोई नहीं भूल पाया है। सोशल मीडिया पर भी दग्गुबाती खुद से जुड़ी पोस्ट साझा करते ही रहते हैं। लेकिन हाल ही में दग्गुबाती काफी गुस्से में नज़र आए।
सोशल मीडिया पर दग्गुबाती ने इंडिगो एयरलाइंस के लिए कई ट्वीट किए हैं और अपना अनुभव साझा किया है। इस फ्लाइट में उनका सामान खो गया जिसका कुछ पता नहीं चला इसलिए दग्गुबाती ने इंडिगो को सोशल मीडिया पर तार तार किया है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
दरअसल राणा दग्गुबाती को हैदराबाद से बेंगलुरु अपने परिवार के साथ ट्रेवल करना था। इसके लिए दग्गुबाती ने इंडिगो फ्लाइट को चुना लेकिन उयंक जो अनुभव रहा वे बाकि इंडिगो यात्रियों के भी काम आ सकता है। दग्गुबाती ने भी इसके बारे में सबकुछ बताया है। दग्गुबाती ने बताया कि एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अचानक से पता चलता है कि तकनीकी कारणों से फ्लाइट चेंज हो रही है और उन्हें दूसरी फ्लाइट में सफर करना है सामान भी उसी में पहुंचाया जाएगा।
लेकिन बेंगलुरु पहुँचते ही दग्गुबाती को उनका सामान ही नहीं मिला। पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। इसलिए दग्गुबाती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव इंडिगो 6E फ्लाइट में, फ्लाइट के समय के साथ क्लूलेस, गुमशुदा सामान का पता नहीं चला और स्टाफ को भी इसकी जानकारी नहीं है इससे खराब और क्या ही हो सकता है”
वहीं दग्गुबाती ने इंडिगो के विज्ञापनों का भी मज़ाक बनाया है। इंडिगो एयरलाइन की “पैराडाइज़ फाउंड” पर टिप्पणी करते हुए दग्गुबाती ने कहा है कि “जितने पैराडाइज़ मिले हैं, उससे अधिक पैराडाइज़ तो खो गए हैं” इसके अलावा भी दग्गुबाती ने कई ट्वीट कर एयरलाइन की क्लास लगाई है।