गदर 2 इस समय काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री के साथ इंतज़ार हो रहा है। गदर के पहले पार्ट को खूब पसंद किया था और इस फिल्म के गाने तो आज भी दर्शक भूल नहीं पाए हैं। वहीं बीते दिनों ही गदर 2 की घोषणा भी की गई है।
गदर 2 की घोषणा के बाद से दर्शक इस फिल्म के लिए बेताब हैं। अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है और शूटिंग के दौरान ही इस फिल्म के प्रति दर्शकों का प्यार देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म की शूटिंग से जुड़ी खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गदर 2 को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट की कहानी को भी खूब पसंद किया गया था। अब गदर 2 को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं जिसकी चर्चा हो रही है। हाल ही में मेकर्स ने बताया था कि गदर 2 में कमाल होने वाला है और पहले पार्ट से भी ज्यादा एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं। वहीं अब इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बड़ी खबर भी सामने आ रही है।
दरअसल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और खास बात ये है कि दर्शकों के बीच इस फिल्म का खुमार कुछ इस कदर चढ़ा है कि वे सुबह 4 बजे से ही शूटिंग देखने के लिए पहुँचने लगे और शूटिंग सेट पर 4 बजे से भीड़ होने लगी। इसका वीडियो खुद फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने ही साझा किया है।
अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि “प्यार लोगो का गदर 2 के लिए सुबह 4 बजे शूटिंग का आनंद लेते हुए” इसी के साथ वीडियो में गदर का गाना “मुसाफिर आने वाले” भी बज रहा है। इस वीडियो को अब खूब पसंद किया जा रहा है।